भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य को सर्च ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने की वजह से नाव तालाब में डूबी.
A Boat sinks in Bhopal's Chhota Talaab, 3 bodies recovered, 5 rescued. Search and rescue ops for one person underway pic.twitter.com/L01Gs37Gec
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
जानकारी के अनुसार पार्टी के इरादे से आए नौ युवकों ने एक नाव को पानी में उतारा और नाव पर ही पार्टी शुरू कर दी. ओवर लोड होने की वजह से वह नाव को नियंत्रित नहीं कर सके. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा. सर्च ऑपरेशन में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं.
हादसे में जिंदा बचे मोनू बाथम ने बताया, 'रविवार शाम उनका दोस्त बिट्टू मालवीय भोईपुरा आया था. उसके साथ अजय, राज मालवीय, मनीष, अप्पू, सौरभ, शुभम और आरिफ पार्टी करने गए.' सब बहुत मस्ती कर रहे थे. नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.
बचाव दल के लोगों का कहना है कि छोटे तालाब में रात को नाव चलाने पर बैन है. लेकिन मछली पकड़ने वालों की नाव वहां पर बंधी रहती हैं. उन्हीं में से एक नाव में सवार होकर यह लड़के तालाब के बीच पार्टी मनाने जा पहुंचे.