scorecardresearch
 

भोपाल: तालाब में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत, 4 सुरक्षि‍त निकाले गए

पार्टी के इरादे से आए नौ युवकों ने एक नाव को पानी में उतारा और नाव पर ही पार्टी शुरू कर दी. ओवर लोड होने की वजह से वह नाव को नियंत्रित नहीं कर सके और नाव डूब गई.

Advertisement
X
तालाब में डूबी नाव
तालाब में डूबी नाव

Advertisement

भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य को सर्च ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने की वजह से नाव तालाब में डूबी.

जानकारी के अनुसार पार्टी के इरादे से आए नौ युवकों ने एक नाव को पानी में उतारा और नाव पर ही पार्टी शुरू कर दी. ओवर लोड होने की वजह से वह नाव को नियंत्रित नहीं कर सके. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा. सर्च ऑपरेशन में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं.

हादसे में जिंदा बचे मोनू बाथम ने बताया, 'रविवार शाम उनका दोस्त बिट्टू मालवीय भोईपुरा आया था. उसके साथ अजय, राज मालवीय, मनीष, अप्पू, सौरभ, शुभम और आरिफ पार्टी करने गए.' सब बहुत मस्ती कर रहे थे. नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.

 

Advertisement

बचाव दल के लोगों का कहना है कि छोटे तालाब में रात को नाव चलाने पर बैन है. लेकिन मछली पकड़ने वालों की नाव वहां पर बंधी रहती हैं. उन्हीं में से एक नाव में सवार होकर यह लड़के तालाब के बीच पार्टी मनाने जा पहुंचे.

Advertisement
Advertisement