scorecardresearch
 

विदिशा: जमीन विवाद से तंग आकर खाया जहर

विदिशा में जनसुनवाई में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंगल सिंह नाम के शख्स ने जनसुनवाई कक्ष में ही जहर खा लिया. मंगल सिंह पिछले दो साल से जमीन विवाद को लेकर परेशान था.

Advertisement
X
जमीन विवाद से तंग आकर खाया जहर
जमीन विवाद से तंग आकर खाया जहर

Advertisement

विदिशा में जनसुनवाई में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंगल सिंह नाम के शख्स ने जनसुनवाई कक्ष में ही जहर खा लिया. मंगल सिंह पिछले दो साल से जमीन विवाद को लेकर परेशान था.

पीड़ित मंगल सिंह कुशवाहा पिछले दो सालों से अपने ही गांव के गोरेलाल नाम के आदमी से परेशान चल रहा था. गोरेलाल पर आरोप है कि उसने पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसका प्रकरण बासौदा तहसीलदार के यहां चल रहा है.

विवाद खत्म ना होता देख खाया जहर
पीड़ित का आरोप है की गोरेलाल तहसीलदार को रिश्वत दे चुका है और जब मंगल सिंह ने कार्रवाई करने की बात की, तो तहसीलदार ने कलेक्टर से ही मिलने की सलाह देते हुए कहा कि वो जहर खा ले. मंगल सिंह के मुताबिक जब उसको इंसाफ मिलने की उम्मीद धुंधली होती दिखी, तो उसने जहर खा लिया.

Advertisement

घटना के वक्त मौजूद नहीं थे कलेक्टर
जिस समय जनसुनवाई चल रही थी, उस समय कलेक्टर मौजूद नहीं थे. उनकी जगह तहसीलदार जनसुनवाई कर रहे थे और उसी समय गुहार लगाते-लगाते आवेदक ने चूहा मारने वाली दवा निकालकर खा ली और वहीं गिर पड़ा. कलेक्टर का कहना है की मंगल सिंह का प्रकरण बासौदा में चल रहा है और वह जनसुनवाई में विदिशा आया था. उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement