मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला खूनी हो गया है. इस मामले से जुड़े लोगों की हर रोज जान रही है या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है? पिछले तीन दिनों में लगातार तीन जानें चली गई है.
आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत के बाद एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है. इस तरह लगातार तीन दिनों में तीन जानें चली गई है.
Training Cop recruited through Vyapam commits suicide in Sagar Police Academy MP. 46th or 47th ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 6, 2015
Lessons of #Vyapam : 1) Court monitoring does not guarantee independent investigation. (1/2)
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 6, 2015
आत्महत्या करने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था. मुरैना की रहने वाली अनामिका ने सोमवार तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान दे दी.2) Buck stops with the Executive. MP Government must order CBI investigation before the next unnatural death (2/2) #Vyapam
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 6, 2015
ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने इसी साल फरवरी महीने में पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस एसआई परीक्षा व्यापम के जरिए हुई थी.