scorecardresearch
 

व्यापम घोटाला: सागर पुलिस एकेडमी में ट्रेनी सब इंस्‍पेक्‍टर ने तालाब में कूदकर जान दी

मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला खूनी हो गया है. इस मामले से जुड़े लोगों की हर रोज जान रही है या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है? पिछले तीन दिनों में लगातार तीन जानें चली गई है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (फाइल)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल)

मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला खूनी हो गया है. इस मामले से जुड़े लोगों की हर रोज जान रही है या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है? पिछले तीन दिनों में लगातार तीन जानें चली गई है.

Advertisement

आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत के बाद एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है. इस तरह लगातार तीन दिनों में तीन जानें चली गई है.

आत्महत्या करने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था. मुरैना की रहने वाली अनामिका ने सोमवार तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान दे दी.

ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने इसी साल फरवरी महीने में पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस एसआई परीक्षा व्यापम के जरिए हुई थी.

Advertisement
Advertisement