आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश सरकार की नींद टूट गई. मंदसौर में नाबालिग लड़की से रेप और उसे जलाने की कोशिश के मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज करना पड़ा. कैमरे पर लड़की के बयान के बावजूद पहले पुलिस यही कहती रही कि बदनामी के डर से लड़की ने खुद को आग लगाई है.
कैमरे पर नाबालिग लड़की साफ-साफ कहती है कि उसके साथ रेप हुआ. रेप के बाद आरोपी लड़के ने उसे जलाने की कोशिश की लेकिन मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस को कैमरे पर कही गई लड़की की इन बातों पर यकीन नहीं था. पुलिस लड़की के चरित्र पर ही सवाल उठाती रही. पुलिस का कहना है कि लड़की ने तहसीलदार के सामने जो बयान दिया है वो अलग है.
मंदसौर के एसपी मनोहर सिंह वर्मा कहते हैं लड़के ने हाथ पकड़ा था और लड़की ने बदनामी के डर से खुद आग लगा ली.
आरोप है कि 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वाला इलाके के दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है इसलिए आरोपी को गिरफ्तार करने के बावजूद पुलिस ने हल्की धारा केस दर्ज कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की.
बहरहाल, मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद दफा 376 और एसटीएससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया. लेकिन, अब ये मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ चुका है.