बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनरत हैं. इस बीच वहां किसानों पर गोलियां भी चलीं जिसमें 5 किसानों की मौत हो गई. राज्य भर से हिंसा और आगजनी की खबरें आ रही हैं. राहुल गांधी भी बीते दिन मंदसौर पहुंचे. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी का 5 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल भी 9 जून को मंदसौर दौरा करेगा. पार्टी का कहना है कि वे 10 जून से वे किसानों के हक में देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि देश में किसानों को उनकी लागत से कई गुना कम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज तो सरकार माफ कर रही है लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ किया जा रहा.
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि आज देश का किसान अपने हक़ की मांग लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है और सरकार उन किसानों की मांगों को मानने कि बजाए किसानों पर गोलियां चलवा रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र से लेकर मध्यप्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है लेकिन देश और प्रदेशों की भाजपा सरकारें किसानों की बात नहीं सुन रही हैं.
वे आगे कहते हैं कि आज अगर किसान दूध उत्पादन करता है तो उससे सिर्फ 18 रुपए किलो के हिसाब से दूध लिया जाता है. जिसके बाद नेताओं और व्यापारियों की कम्पनियां, डेयरियां और सोसाइटीज उस दूध को बाजार में 50 रुपये किलो बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही हैं. यही हाल प्याज, कपास, पत्ता गोभी और दूसरी फसलों का भी है. किसान को उसकी लागत का कई गुना कम समर्थन मूल्य दिया जाता है. यही वजह है कि आज देश में तकरीबन 35 किसान हरदिन आत्महत्या कर रहे हैं.
वे कहते हैं कि किसानों की आवाज़ को देश और प्रदेशों की भाजपा सरकार नहीं सुन रही है. किसान मांग कर रहे हैं कि उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया जाए और उनका कर्ज माफ किया जाए. सिर्फ महाराष्ट्र में किसानों का हजारों करोड़ का कर्ज़ है. केंद्र की भाजपा सरकार इसे माफ करने में कोताही बरत रही है. वहीं बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया जा रहा है. खुद भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों का कर्ज माफ करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा अपने वादे भूल गई. किसानों के इन्ही सब मुद्दों को लेकर 9 जून को आम आदमी पार्टी का 5 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल मंदसौर का दौरा करेगा और 10 जून को पार्टी किसानों की मागों के हक में सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन के तहत जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.