मंगलवार के दिन मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के ऊपर हुई गोलीबारी और किसानों की मौत पर आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने सीएम शिवराज सिंह का इस्तीफा मांगा है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि CM शिवराज जनरल डायर की तरह गोली चलवा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र बताते हैं लेकिन उनके राज में हक की आवाज उठाने वाले किसानों को गोली मारी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने गोलीबारी और किसानों की मौत की निंदा करते हुए सीएम शिवराज के इस्तीफे की मांग की.
प्रेस वार्ता के दौरान AAP के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी 15 अप्रैल से किसान आंदोलन चला रही है उसे अब और तेज किया जाएगा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी आगामी 5 दिनों में 5 संभागीय किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है. इसकी शुरुआत बुधवार को उज्जैन से होगी.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक इन पंचायतों में किसानों की प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखी जाएंगी. मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता तत्काल दी जाए. किसानों के कर्ज को तत्काल माफ किया जाए ताकि वो आत्महत्या के लिए मजबूर ना हों. किसानों को फसल के दाम स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार लागू कर फसल की लागत को डेढ़ गुना किया जाए. किसानों को सिचाई हेतु बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की तरह फसली बर्बादी पर 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए.