मध्य प्रदेश के श्योपुर में आदिवासी समाज युवाओं को शराब, जुआ व बुरी आदतों से दूर रखने के लिए महापंचायत में अहम् फैसले लेने की तैयारी कर रहा है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, श्योपुर के बगवाज गांव में आदिवासी समाज की महापंचायत 18 मार्च को होने वाली है. इसमें समाज यह फैसला लेने की तैयारी कर रहा है कि यदि युवा शराब पीते हैं या जुआ खेलते हैं, तो उनकी शादी तय नहीं हो सकेगी.
इस बारे में उपाध्यक्ष सतीश आदिवासी ने बताया कि, " यह कदम समाज द्वारा इसलिए उठाया जा रहा है ताकि युवकों की शराब और जुआ खेलने की लत छूट सके. गांव का प्रधान या पटेल जब तक यह लिखकर नहीं देगा कि युवक शराब या जुआ से दूर रहता है, तब तक उसकी सगाई तय नहीं हो सकेगी."
नियम तोड़ने पर मिलेगी सजा...
आदिवासी समाज ने इस नियम को तोड़ने पर सजा देने का भी फैसला किया है. पंचायत के सदस्यों का कहना है कि यदि समाज का कोई परिवार इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई के लिए भी महापंचायत में चर्चा की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में 11 गांवों की पंचायत का फैसला न मानने पर कुछ परिवारों पर 11-11 हजार रुपए का जुर्माना किया गया.
मजदूरी करने अकेली नहीं जाएगी आदिवासी विधवा महिला
बुरी आदतें छुड़ाने के अलावा आदिवासी समाज ने कुछ तुगलकी फरमान भी सुनाए हैं. जानकारी के अनुसार, 6 मार्च को बुढ़ेरा गांव में हुई आदिवासी महापंचायत में समाज ने फैसला लिया कि समाज की विधवा महिलाएं अकेली बाजार और दिहाड़ी मजदूरी पर नहीं जा सकेंगी. इसके अलावा वह किसी के घर में नौकरानी के रूप में भी काम नहीं कर सकेंगी. बता दें कि इस फरमान से महिलाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है.
कलेक्टर से हुई शिकायत...
इस फरमान को लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर पीएल सोलंकी से शिकायत की, तो कलेक्टर ने 13 मार्च को समाजों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है