व्यापम मामले की जांच में तेजी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में सोमवार को पांच मामले दर्ज किए जिससे प्राथमिकियों की कुल संख्या बढ़ कर 30 से अधिक हो गई है.
इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने व्यापम घोटाले के बारे में आठ मामले दर्ज किए थे. प्राथमिकियों का ब्योरा देते हुए सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश का एक मामला दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरा मामला 2008 के पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक करने के आरोपों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. तीसरा मामला 2012 में व्यापम द्वारा संचालित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में की हुई कथित अनियमितता से जुड़े 24 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया.
जांच ने पकड़ी रफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि चौथा मामला 2013 के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया जबकि पांचवा मामला 2012 के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलसिले में दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही सीबीआई को यह निर्देश दिया था कि वह व्यापम केस से जुड़े तमाम मामलों को अपने हाथ में ले और तीन हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपे.
-इनपुट भाषा