भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट 634 की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने की वजह से ऐसा किया गया़ है.
एअर इंडिया का ये विमान भोपाल से मुंबई जा रहा था. उड़ान भरने के बाद विमान से पक्षी टकराया जिसके बाद विमान में तकनीकी खराबी आने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया.
#Visuals Air India flight 634 makes emergency landing at Bhopal's Raja Bhoj Airport due to an engine failure pic.twitter.com/CKC5fuc9Jt
— ANI (@ANI_news) March 9, 2016
एअर इंडिया की फ्लाइट 634 के इंजन में खराबी आने के मद्देनजर फ्लाइट को वापस भोपाल एयरपोर्ट पर उतार दिया गया.