scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: उपचुनाव को लेकर 18 नवंबर की शाम से शराब की बिक्री पर रोक

दरअसल, ये सब बंदोबस्त यहां होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र किए गए हैं. शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा सीट के लिए 19 नवंबर को उपचुनाव होना है और इसलिए चुनाव आयोग ने प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
19 नवंबर को है उपचुनाव
19 नवंबर को है उपचुनाव

Advertisement

मध्य प्रदेश के शहडोल और नेपानगर में 18 नवंबर की शाम से शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इसके अलावा इनकी सीमाओं पर कड़ी चौकसी के साथ सुरक्षाबल भी अलर्ट रहेंगे.

दरअसल, ये सब बंदोबस्त यहां होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र किए गए हैं. शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा सीट के लिए 19 नवंबर को उपचुनाव होना है और इसलिए चुनाव आयोग ने प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, 19 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने शासन को निर्देश जारी किए हैं कि इन जगहों पर 18 नवंबर की शाम से अवैध शराब के परिवहन के साथ-साथ उसकी बिक्री पर रोक लगाई जाए. इसके अलावा उपचुनाव वाली जगहों पर असामाजिक तत्व कोई हरकत ना कर सकें. इसके लिए उनके प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सभी नाकों और जिले की सीमाओं पर कड़ा पहरा बैठाने के निर्देश भी शासन ने जारी किए हैं.

Advertisement
Advertisement