मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश ने प्रदेश को तर करना शुरू कर दिया है और अब मौसम विभाग ने 4 जुलाई की सुबह तक प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.
सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रुक-रुक कर बरसात होती रही जिससे उमस से राहत मिली.
मौसम केन्द्र भोपाल के मुताबिक सोमवार को राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबलपुर में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा तो वहीं ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उज्जैन में भी न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा.
सोमवार को हुई मानसून की बारिश के साथ ही मौसम केन्द्र भोपाल ने अगले 24 घंटों के लिए 4 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक मध्यप्रदेश के नीमच, ग्वालियर, आगर, सागर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और रीवा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद, शहडोल संभाग के साथ-साथ झाबुआ, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर और कटनी जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.