scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नाबालिग रेप पीड़िता की पिटाई, NCPCR ने DGP से मांगी रिपोर्ट

आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में 16 साल की एक लड़की का कथित रूप से 21 साल के एक व्यक्ति ने रेप किया. पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधा और सार्वजनिक रूप से घुमाया.

Advertisement
X
आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले की है घटना (प्रतीकात्मक तस्वीरः आजतक)
आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले की है घटना (प्रतीकात्मक तस्वीरः आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हो रहा भारत माता की जय के नारे के साथ पिटाई का वीडियो
  • एनसीपीसीआर ने पूछा- नाबालिग के उत्पीड़न के लिए केस दर्ज किया?

बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की नियामक संस्था राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने एक नाबालिग से रेप के मामले में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एनसीपीसीआर ने रेप के इस कथित मामले में मध्य प्रदेश पुलिस से जांच रिपोर्ट तलब किया है. एनसीपीसीआर ने मध्य प्रदेश पुलिस से 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

रेप का यह कथित मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का है. आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में 16 साल की एक लड़की का कथित रूप से 21 साल के एक व्यक्ति ने रेप किया. पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधा और सार्वजनिक रूप से घुमाया. यह घटना रविवार यानी 28 मार्च की बताई जा रही है. अब एनसीपीसीआर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने रेप के आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच ग्रामीण भी हैं. गौरतलब है कि रेप पीड़िता लड़की और रेप के आरोपी को रस्सी से बांधकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र के एक गांव का यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद एनसीपीसीआर ने इसका संज्ञान लिया और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट तलब किया.

Advertisement

आयोग ने पुलिस महानिदेशक से कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही यह भी पूछा है कि क्या नाबालिग पीड़िता के उत्पीड़न के लिए अलग से केस दर्ज किया गया है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement