scorecardresearch
 

आजतक के आलोक-भुवनेश को मिला मीडिया अवॉर्ड-2013

आज तक से जुड़े हिंदी के कवि-लेखक और पत्रकार आलोक श्रीवास्तव और दिल्ली-आजतक चैनल के एंकर-रिपोर्टर भुवनेश सेंगर को मीडिया अवॉर्ड-2013 से सम्मानित किया गया.

Advertisement
X

आज तक से जुड़े हिंदी के कवि-लेखक और पत्रकार आलोक श्रीवास्तव और दिल्ली-आजतक चैनल के एंकर-रिपोर्टर भुवनेश सेंगर को मीडिया अवॉर्ड-2013 से सम्मानित किया गया.

Advertisement

28 से 30 मार्च के बीच इंदौर में आयोजित इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिष्ठा प्रसंग– ‘सार्क देशों के भाषाई पत्रकारिता सम्मेलन’ में आलोक और भुवनेश को यह सम्मान दिया गया. इस विशाल पत्रकार सम्मेलन में आलोक श्रीवास्तव को साहित्य एवं पत्रकारिता के लिए और भुवनेश सेंगर को उनकी टेलीविज़न पत्रकारिता के लिए यह अवॉर्ड दिया गया.

पिछले साल इस यह सम्मान आज तक के सुमित अवस्थी, सईद अंसारी और प्रणव रावल को दिया जा चुका हैं.

Advertisement
Advertisement