मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट पर फिलहाल बहुजन समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है. यहां सत्यप्रकाश सखवार विधायक हैं. 2013 के चुनाव में उन्हें 49574 मत हासिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बंसीलाल को हराया था. जबकि इस सीट पर कांग्रेस के अमर सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस सीट पर दिमनी का प्रभाव अधिक रहता है इसलिए यहां भी पिछले चुनाव में बसपा को सफलता मिली थी. हालांकि, इस बार स्थिति दूसरी है. भाजपा के कार्यकर्ता इस बार बूथ स्तर पर काम कर रहे है.
वैसे तो यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है इसलिए जाति फैक्टर का यहां पर ज्यादा असर नहीं होता. हालांकि, राजपूत मतदाता निर्णायक स्थिति में होने के कारण राजनीतिक दल उसी प्रत्याशी पर दांव खेलते हैं जिसका राजपूतों में अधिक प्रभाव होता है.
गौरतलब है कि अंबाह परपंरागत रूप से भाजपा की सीट रही है. नाराजगी की वजह से पिछली बार बसपा प्रत्याशी को मतदाताओं ने जिता दिया. दूसरे यहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी प्रभाव रहता है. यदि उनका एक बार फिर जादू चलता है तो भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है.