दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आगे एक बड़ी मुसीबत आ गई थी. दरअसल, विभाग का महकमा अफ्रीकी देश से आई एक महिला को खोजने में पसीना बहा रहा था. अफ्रीकी देश बोत्सवाना से दिल्ली होकर जबलपुर आई ये महिला लापता हो गई थी. लेकिन अब आखिरकार ये महिला आर्मी के CMM सेंटर में मिल गई है. महिला का एहतियातन फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है.
क्योंकि कोरोना का नया वैरिएंट अफ्रीका में ही पाया गया है और महिला अफ्रीका से आई है, लिहाज़ा जबलपुर से लेकर भोपाल तक महिला की जानकारी जुटायी जा रही थी.
एयरपोर्ट से निकलने के बाद से गायब थी महिला
जबलपुर सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि भोपाल से जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग को कुछ दिन पहले मेसेज आया था कि एक महिला जो कि 18 नवंबर को अफ्रीका से दिल्ली और फिर वहां से जबलपुर पहुंची थी वह लापता है. खुमो ओरीमेट सेलिन नाम की महिला बोत्सवाना से आई थी. महिला ने जो मोबाइल नंबर दिया है उसपर फोन करने पर दिल्ली में कोई पुरुष फोन उठा रहा था जो एंबेसी में काम करता है. एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो महिला दिखीहै लेकिन एयरपोर्ट के बाद वह कहां गई यह अब तक ट्रेस नहीं हो पाया.
'अगर महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित हुई तो...'
बता दें कि ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में डर का माहौल है. ऐसे में भारत में इसका एक भी मामला न मिलने से राहत तो है लेकिन इस तरह खास साउथ अफ्रीका किसी विदेश नागरिक का आकर गायब हो जाना चिंता का बड़ा कारण बन गया था. जबलपुर प्रशासन परेशान था कि यदि अफ्रीका से आकर गायब हुई महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित हुई तो हालातों को संभालना मुश्किल हो जाएगा, यानि समय रहते उसका मिलना बहुत जरूरी था.