मध्यप्रदेश के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू विरोधी नारे लगाने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत पर की. हिंदू संगठन ने शिकायत के साथ पुलिस को एक वीडियो क्लिप भी सौंपी है, इसमें कुछ लोग आपत्तिजनक नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि खंडवा में कोरोना के प्रतिबंधों के बावजूद मोहर्रम पर ताजियों के विसर्जन के दौरान जुलूस निकाला गया. जबकि स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शासन के निर्देशों के तहत ताजियों के विसर्जन में भीड़ इकट्ठा ना करने की अपील की थी. इस मामले में भी पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं.
जुलूस के दौरान लगाए गए आपत्तिजनक नारे
अब इस मामले में हिंदू संगठन द्वारा ताजिए के जुलूस में धर्म पर आधारिक आपत्तिजनक नारे लगाने की शिकायत की गई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीडियो में पहचान कर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीएसपी खंडवा ललित गठरे ने बताया कि 20 अगस्त को ताजिए जुलूस के जुलूस के दौरान समारोह में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की शिकायत आई थी, जिसमें शिकायतकर्ताओं ने एक वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई थी. इसकी जांच के बाद दस -पंद्रह लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के आरोप भी सामने आए हैं. हालांकि, इसके सबूत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस से कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना अनुमति के मोहर्रम के जुलुस में भारी भीड़ जुटी और उसमें भी धर्म विशेष और उनके आराध्य पर आधारित आपत्तिजनक नारेबाजी की गई. इसके साथ ही देश विरोधी नारे भी इस भीड़ में लगाए गए, जिसके प्रमाण उन्होंने पुलिस को सौंपे हैं. पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की गई है.