मध्य प्रदेश के आर्मी ट्रेनिंग कैंप से हथियार चुरा कर भागा एक फौजी इलाज के दौरान अस्पताल से भी फरार हो गया है. बता दें कि हरप्रीत सिंह नाम के फौजी ने करीब एक महीने पहले मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी स्थित आर्मी ट्रेनिंग कैंप से राइफल चोरी किए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
वर्तमान में उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इस बीच वो अस्पताल से भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नाकेबंदी कर फरार फौजी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
खालिस्तान समर्थक है हरप्रीत
पंचमढ़ी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से राइफल और कारतूस चुराने वाले हरप्रीत को सेना और मध्य प्रदेश की एटीएस टीम ने होशियारपुर के टांडा से गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह हथियारों को कंबल में लपेटकर ले गया था. हरप्रीत खालिस्तान समर्थक बताया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान के सुपर पावर पाकिस्तान फेसबुक पेज को फॉलो भी करता है.
दो साल पहले सेना में भर्ती हुआ था हरप्रीत
जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह होशियारपुर के मियाणी गांव का रहने वाला था. हरप्रीत 2017-18 में सेना में भर्ती हुआ था. उसने आर्मी की ट्रेनिंग पचमढ़ी में आर्मी सेंटर से ट्रेनिंग ली थी. कुछ दिन पहले हरप्रीत पचमढ़ी के उसी ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचा और वहां पर तैनात गार्ड्स को चकमा देकर दो इंसास राइफलें और 70 कारतूस लेकर फरार हो गया था.