scorecardresearch
 

अरुण यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान

विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने फेरबदल की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और मौजूदा राष्ट्रीय सचिव अरुण यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है. वे कांतिलाल भूरिया की जगह लेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने फेरबदल की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और मौजूदा राष्ट्रीय सचिव अरुण यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है. वे कांतिलाल भूरिया की जगह लेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी के एजेंडे पर अमल करते हुए दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी पार्टी की कमान युवा हाथों में सौंप दी गई है. आगामी आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्रियों को मुक्‍त कर संगठन की जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है. चुनाव में हार के बाद बड़े बदलाव के मूड में आ चुके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी कड़ी में अपने खास माने जाने वाले कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है.

राजनीति में युवाओं के प्रति बढ़ते आकर्षण के मद्देनजर कांग्रेस ने पहले दिल्ली में पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को कमान सौंपी. पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन को संगठन में जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अजित जोगी विरोधी खेमे के भूपेश बघेल को प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. जाहिर है ऐसा कर कांग्रेस ने युवाओं को संगठन में लाकर आम आदमी पार्टी की लहर को थामने और पार्टी को फिर से खड़ा करने की कवायद तेज कर दी है.

Advertisement
Advertisement