दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को भोपाल में रहेंगे. मंगलवार को केजरीवाल परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे, जहां उनके निशाने पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे.
नोटबंदी के बाद ये पहला मौका होगा जब केजरीवाल मध्य प्रदेश में होंगे इसलिए माना जा रहा है कि वो भोपाल से पीएम मोदी के ऊपर भी निशाना साध सकते हैं. मध्य प्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं और परिवर्तन रैली के जरिए केजरीवाल एमपी में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में हैं ताकि 2003 से राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी से मुकाबला किया जा सके.
केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई पिछले कई दिनों से पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कर लोगों को रैली के बारे में बता रही थी. भोपाल में बाइक रैली निकाल कर भी रैली के बारे में लोगों को बताया गया था.
आप के मध्य प्रदेश के संयोजक आलोक अग्रवाल के मुताबिक रैली के दौरान दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को भी एमपी की जनता के सामने रखा जाएगा.
ये रहेगा क्रायक्रम
अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे हवाई जहाज के जरिए भोपाल पहुंचेगे और वहां से सीधे लालघाटी पर बने रेस्ट हाउस जाएंगे. वहां कुछ देर आराम करने के बाद वो कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फिर उसके बाद रैली स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे. भोपाल के छोला मैदान में रैली तो सुबह 11 बजे शुरू होगी लेकिन केजरीवाल वहां 12 बजे तक पहुंचेगे और जनता को संबोधित करेंगे.