scorecardresearch
 

'आश्रम' नाम पर MP के गृह मंत्री को भी आपत्ति, कहा- दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसका नाम बदलने का मैं भी पक्षधर हूं. आश्रम नाम क्यों? किसी दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ. फिल्म निर्देशकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो?

Advertisement
X
नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरोत्तम मिश्रा बोले- आश्रम के नाम पर मुझे भी आपत्ति
  • कहा- जल्द जारी करेंगे शूटिंग को लेकर गाइडलाइन

वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान जारी है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम 3 का नाम बदलने की मांग को लेकर वाहनों में तोड़फोड़ की थी. साथ ही वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई थी. इन सबके बीच अब इस विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आश्रम नाम पर उन्हें भी आपत्ति है.

Advertisement

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसका नाम बदलने का मैं भी पक्षधर हूं. आश्रम नाम क्यों? किसी दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ. फिल्म निर्देशकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो? हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में ऐसा करके बताओ. नरोत्तम मिश्रा ने साथ ही ये भी कहा कि शूटिंग को लेकर हम स्थायी गाइडलाइन भी जारी करने वाले हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि पहले प्रशासन को स्टोरी देकर अनुमति लेनी होगी. आपत्तिजनक कोई दृश्य है या फिर किसी धर्म को आहत करने वाला सीन है तो उसे हटाने के बाद ही फिल्मांकन की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शूटिंग करने वालों का स्वागत है लेकिन धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करें.

Advertisement

नरोत्तम मिश्रा ने डाबर के विज्ञापन को भी गलत बताया और कहा कि डाबर कंपनी के विज्ञापन को लेकर भी डीजीपी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षण कर विज्ञापन को हटाए नहीं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने साथ ही ये भी कहा कि हमला विरोध प्रदर्शन का सही रास्ता नहीं है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement