scorecardresearch
 

एमपी में कमलनाथ के घर से लेकर कांग्रेस दफ्तर तक मना भूमि पूजन का जश्न

भूमि पूजन से एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था. कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस की तरफ से चांदी की 11 शिलाएं भेजने का ऐलान भी किया था.

Advertisement
X
कांग्रेस कार्यालय में जय श्री राम के नारे की गूंज रही
कांग्रेस कार्यालय में जय श्री राम के नारे की गूंज रही

Advertisement

  • प्रदेश कार्यालय के साथ कमलनाथ का घर भी राममय हुआ
  • एक दिन पहले घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्य राम मंदिर भूमि पूजन को उत्सव के रूप में मनाया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के साथ कमलनाथ का घर भी राममय नजर आया. कांग्रेस कार्यालय में जहां जय श्री राम के नारे की गूंज रही, वहीं आतिशबाजी के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ.

बता दें कि एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था. कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस की तरफ से चांदी की 11 शिलाएं भेजने का ऐलान भी किया था.

kn-1_080520112416.jpg

भगवाधारी हुए कमलनाथ...

भूमि पूजन से पहले ही कमलनाथ भगवाधारी हो गए. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउट पर नई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में वो भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अयोध्या में भूमिपूजन से पहले ट्विटर पर भगवाधारी हुए एमपी के पूर्व CM कमलनाथ

इससे पहले कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनत पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. आजतक से खास बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने धर्म का ठेका ले रखा है? राजनीतिक मंच पर धार्मिक भावना नहीं लानी चाहिए.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर की पहली ईंट रखी. प्रधानमंत्री ने जिस जगह पूजा की है उसी जगह पर गर्भगृह बनाया जाएगा. वर्षों से रामलला अपने ही नगर में एक टेंट में रहे. मगर अब प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में होगी.

Advertisement
Advertisement