scorecardresearch
 

राम मंदिर भूमिपूजन: MP के सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा, सरकार ने दी इजाजत

अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन का जश्न पूरा देश मना रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने आज और कल यानी 5 अगस्त को राज्य के मंदिरों को स्पेशल पूजा करने और दीपोत्सव मनाने की इजाजत दी है.

Advertisement
X
सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा (फाइल फोटो-PTI)
सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • सभी मंदिरों में आज और कल होगी विशेष पूजा
  • कोरोना नियमों के पालन करने का दिशा-निर्देश

अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन का जश्न पूरा देश मना रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने आज और कल यानी 5 अगस्त को राज्य के मंदिरों को स्पेशल पूजा करने और दीपोत्सव मनाने की इजाजत दी है. यह इजाजत उन मंदिरों को दी गई है, जिसका प्रबंधन खुद सरकार के हाथ में है. इसके लिए बकायदा एसओपी जारी की गई है.

मध्य प्रदेश सरकार के आदेश मुताबिक, राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर 4 और 5 अगस्त को सभी मंदिरों में स्पेशल पूजा और दीपोत्सव मनाने की छूट दी गई है. हालांकि, इसके लिए कोई खास वित्तीय मदद नहीं की जाएगी. सरकार की ओर से सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement

पढ़ें- मुहूर्त पर दिग्विजय ने खोला मोर्चा, कहा- भादो और चतुर्मास में भूमिपूजन क्यों? शास्त्रार्थ हो

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की, 'हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं. हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है. इस आनंद के प्रकटीकरण के लिए अपने घरों को 4 व 5 अगस्त की रात दीपोत्सव से सजायें। जय सियाराम!'

मुहूर्त पर ठनी, शिवराज बोले- एक मिस्टर बंटाधार हैं, शुभ घड़ी आई तो पेटदर्द हो गया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'चित्रकूट जनता की आस्था का केंद्र है. प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का समय यहां व्यतीत किया. श्रीराम और भरत का मिलाप भी यहीं हुआ. चित्रकूट में भी पुजारियों द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा की जायेगी. सभी चित्रकूटवासी अपने-अपने घरों में रहकर भगवान श्रीराम का स्मरण करेंगे.'

अयोध्या में मूंछों वाले भगवान राम की लगे मूर्ति, महाराष्ट्र के नेता की अजीब मांग

लोगों से अपील करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सारा देश गदगद और प्रसन्न है. मेरी सभी से अपील है, चार अगस्त की रात को अपने-अपने घर दीपमालाएं और विद्युत बल्ब की लड़ियां जलाएं. हम प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या नहीं जा सकते, लेकिन घर पर रहकर ही भगवान राम की पूजा करें, सुंदरकांड का पाठ करें.'

Advertisement
Advertisement