देशभर में आज राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. बजरंग दल ने भोपाल में कैंपियन स्कूल को जबरन बंद करवा दिया, बजरंग दल का आरोप था कि राम नवमी पर छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था. हालांकि स्कूल के मैनेजमेंट ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को ही राम नवमी के उपलक्ष में अवकाश घोषित किया था. बजरंग दल के द्वारा जबरन स्कूल मैनेजमेंट से लिखित रूप में माफी मंगवाई गई.
लगाये जय श्री राम के नारे
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंपियन स्कूल के बाहर जय श्री राम और स्कूल विरोधी नारे लगाये. जिसके बाद कई स्टूडेंट्स के बच्चे भी मौके पर पहुंच गये. हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जब तक स्कूल के सेकेट्ररी ने लिखित रूप से माफी नहीं मांगी तब तक कार्यकर्ता वहां से नहीं गये.
क्या बोलीं प्रिसिंपल
स्कूल की प्रिसिंपल ए. लाकरा ने आज तक से कहा कि हमनें सीबीएसई के नियमों के अनुसार मंगलवार को राम नवमी की छुट्टी दी थी, हम लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं. हमनें लिखित में माफी मांग ली है.
हमेशा ऐसा ही करता है स्कूल
बजरंग दल के जिला कॉर्डिनेटर लोकेश मालवीय ने आज तक से बातचीत में कहा कि यह स्कूल हमेशा से ही बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ भेदभाव करता है. बुधवार को सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन यह स्कूल खुला था. यही कारण था हमनें स्कूल से लिखित रूप में माफी मांगी है, इस माफीनामा को हम जिला शिक्षा अधिकारी के पास लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमनें उन्हें चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी गलती ना करें, वरना उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.