हिंदू संगठनों की ओर से फिल्म 'पीके' का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. बजरंग दल ने सोमवार को भोपाल में फिल्म के विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस के साथ इनकी झड़प की खबर है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में भी हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के भीतर तोड़फोड़ भी की.
भोपाल में ज्योति सिनेमा के सामने बजरंग दल के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने 'पीके' फिल्म और आमिर खान के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सिनेमा हॉल के गेट पर प्रदर्शन किया. हालांकि बजरंग दल के प्रदर्शन के पहले ही सिनेमा घर प्रबंधन ने फिल्म के पोस्टर उतार लिए थे और गेट पर ताला जड़ दिया था.
इसके बावजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के गेट पर जबरन घुसने को लेकर पुलिस के साथ झड़प की. बजरंग दल ने सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की और फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की चेतावनी दी है. हिंदूवादी संगठन ने आमिर खान की फिल्में ना चलने की धमकी दी है.
बजरंग दल के संयोजक कमलेश ठाकुर ने कहा, 'हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश की जा रही है और हिंदुओं की घर वापसी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन संगठन भोपाल के अंदर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगा .'
गौरतलब है कि सिनेमा घरों में 'पीके' फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे. रामदेव और शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी फिल्म का विरोध किया है. स्वामी रामदेव ने हिंदू समुदाय के लोगों से संगठित होने की बात की है, ताकि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का विरोध किया जा सके.