मध्य प्रदेश पर इस साल मानसून खासा मेहरबान है. मानसून के शुरुआती दौर में ज्यादा बारिश ने राज्य में 35 लोगों की जान ले ली, लेकिन इसी भारी बारिश ने राज्य के लगभग सभी बड़े बांधों का पेट भर दिया है.
खुल गए बरगी के गेट
सोमवार को जबलपुर के बरगी डैम में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि उसके 21 में से 6 गेट को खोलना पड़ा. बरगी बांध के जलग्रहण वाले जिलों मंडला और डिंडोरी में हुई जोरदार बारिश के चलते नर्मदा पर बने बरगी बांध में लगातार तेजी से पानी आ रहा है. बरगी बांध का जलस्तर 419.10 मीटर पहुंच गया है, जबकि बांध का अधिकतम जल भराव स्तर 422.76 मीटर है. बरगी के 6 गेटों से 19 हजार 990 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है.
बांध प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट
बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के तटीय जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को हिदायत दी है कि वो नर्मदा नदी के तटों से दूर ही रहे.
सभी बड़े बांध हुए लबालब
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एमपी में सक्रिय मानसून के कारण ही प्रमुख 16 बांध- बरगी, तवा, बारना, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, बाण सागर, संजय सरोवर, राजीव सागर, गांधी सागर, मनीखेड़ा, गोपी कृष्ण, माही, हलाली सम्राट अशोक सागर, कोलार, केरवा, राजघाट अपनी पूरी क्षमता के लगभग भर चुके हैं.