scorecardresearch
 

नोट बदलवाने को दर-दर भटक रहे हैं मध्य प्रदेश के भिखारी

देवास जिले के सिया गांव में सीताराम (60) अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी बनाकर रहते हैं, उनकी जिंदगी भीख मांगकर चलती है.

Advertisement
X
सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट
सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 रुपये के नोट को अमान्य किए जाने के बाद जहां नोट बदलवाने के लिए आम लोगों की लंबी-लंबी कतारें बैंक और डाकघरों में लगी हैं, वहीं मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक भिखारी दंपति 500-500 रुपये के 96 हजार रुपये बदलवाने के लिए जगह-जगह भटक रहा है.

देवास जिले के सिया गांव में सीताराम (60) अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी बनाकर रहते हैं, उनकी जिंदगी भीख मांगकर चलती है. मूल रूप से राजस्थान निवासी यह दंपति बीते 20 वर्षों से इसी गांव में रह रहा है. भीख मांगने वाले इस दंपति ने 500-1,000 रुपये के बंद होने की खबर सुनी तो उसकी नींद उड़ गई.

गांव के सरपंच ईश्वर सिंह पंवार ने शुक्रवार शाम को कहा कि गांव में रहने वाला भिखारी दंपति उनके पास 96 हजार रुपये मूल्य के 500-500 रुपये के नोट लेकर आया. उनका कोई बैंक खाता भी नहीं है, बैंक अधिकारियों से बात की गई है, भिखारी दंपति की मदद की जाएगी.

Advertisement
Advertisement