scorecardresearch
 

कांग्रेस के बाद बीजेपी को भी याद आई 'गाय', घोषणापत्र में गौशाला के लिए किया ये वादा

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया.  अपने एजेंडे को बीजेपी के घोषणापत्र में देख कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नए गौ- अभ्यारण्य खोलने से पहले देश के इकलौते गौ-अभ्यारण्य की सुध ले लेते. कांग्रेस ने बीजेपी के दृष्टिपत्र को दृष्टिविहीन बताया है.

Advertisement
X
बीजेपी ने जारी क‍िया घोषणापत्र (Photo:PTI)
बीजेपी ने जारी क‍िया घोषणापत्र (Photo:PTI)

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. आज भोपाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी ने दृष्टिपत्र जारी किया है और कांग्रेस की ही तरह वोट हासिल करने के लिए 'गाय' पर दांव खेला है.  

मध्य प्रदेश में चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी ने जनता से वादों की झड़ी लगा दी है लेकिन इस सब के बीच जिस चीज़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र की यादें ताज़ा कर दी वो है गाय और गौशाला. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में गौशालाओं की संख्या बढ़ाने और हर सम्भाग में गौ-अभ्यारण्य खोलने का वादा किया है.

हालांकि ये बात अलग है कि बीजेपी का घोषणापत्र जारी करने आये अरुण जेटली इस बात से अंजान दिखे और उन्होंने खुद माना कि कुछ मुद्दे घोषणापत्र के लिए नहीं होते. अरुण जेटली से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाय का विषय मेनिफेस्टो से आगे बढ़कर होता है.

Advertisement

अपने एजेंडे को बीजेपी के घोषणापत्र में देख कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नए गौ- अभ्यारण्य खोलने से पहले देश के इकलौते गौ-अभ्यारण्य की सुध ले लेते. कांग्रेस ने बीजेपी के दृष्टिपत्र को दृष्टिविहीन बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी के घोषणापत्र को झूठा करार दिया.

कमलनाथ ने लिखा कि 'भाजपा का आज जारी दृष्टि पत्र धोखा व छलावा मात्र है, कुछ नया नहीं पुरानी घोषणाओं को ही दोबारा शामिल किया गया है. पुराने घोषणा पत्र की बातें ही आज तक अधूरी हैं. नयी घोषणाओं से गुमराह की कोशिश की जा रही है.

भाजपा ने वर्ष 2003 , वर्ष 2008 , वर्ष 2013 के घोषणा पत्र पर तो दृष्टि नहीं डाली. उसकी कई घोषणाओं को आज तक पूरा नहीं किया. इस दृष्टि पत्र के पहले भाजपा को पुराने घोषणा पत्र की अधूरी घोषणाओं पर बात करना थी. इस घोषणा पत्र से कांग्रेस के इस आरोप की पुष्टि कि भावान्तर योजना किसान विरोधी है, भाजपा ख़ुद को इस योजना पर भरोसा नहीं है. इसलिये किसानो को नई घोषणाओ के नाम पर गुमराह की कोशिश की जा रही है.

आपको बता दें कि बीते हफ्ते कांग्रेस ने भी अपने घोषणापत्र में गौशाला बढ़ाने का वादा किया था और जिस तरह से अब बीजेपी के  घोषणापत्र में इसका जिक्र हुआ है उससे लगता है कि लोगों से जुड़े मुद्दों की जगह अब गाय, गौशाला और धर्म ने ले ली है.

Advertisement
Advertisement