scorecardresearch
 

भोपाल-इंदौर टोल प्लाजा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी

मध्यप्रदेश के सेहोर में भोपाल-इंदौर हाइवे पर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों को धमकाते नजर आए.

Advertisement
X
टोल प्लाजा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी
टोल प्लाजा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी

Advertisement

सुशासन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अलग तस्वीर सामने आई है. मध्यप्रदेश के सेहोर में भोपाल-इंदौर हाइवे पर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों को धमकाते नजर आए.

टोल प्लाजा से गुजरते हुए जब गाड़ी चालक से पेड लेन से गुजरने को कहा गया तो उसने टोल मैनेजर को धमकी दी. टोल पर आई स्कार्पियो के मालिक के बीजेपी से संबंध बताएं जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि स्कार्पियो चालक भोपाल में होने वाले पंचायत सेकेट्ररी के प्रदर्शन में जा रहे थे. इस स्कार्पियो का नंबर MP09CT0238 है जो कि इंदौर निवासी धर्मेंद्र गहलोड की है, वहीं गाड़ी पर बीजेपी जिलाध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी थी. उनके पिता जीवन सिंह एक पंचायत के अध्यक्ष हैं और बीजेपी से जुड़े हुए हैं. हादसे के बाद धर्मेंद्र ने कहा कि वह कार के मालिक जरूर हैं पर सोमवार को वह भोपाल नहीं गए थे. वहीं जब उनसे गाड़ी की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

Advertisement

इससे पहले भी अगस्त 2015 में धर्मपुरी से बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों ने मऊ के पास टोल में तोड़फोड़ की थी. तब भी सीसीटीवी फुटेज आने के बावजूद कालू सिंह ठाकुर ने इसे मानने से इनकार किया था. वहीं भिंड में भी कुछ समय पहले ही हेल्थ मिनिस्टर रुस्तम सिंह और उनके समर्थकों द्वारा टोल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. गौरतलब है कि पंचायत के सचिव और अध्यक्ष पिछले 11 दिनों से सैलरी के लिए हड़ताल कर रहे है.



Advertisement
Advertisement