EVM में गड़बड़ी के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया है. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो चुनाव आयोग के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली. चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा होने पर जब पत्रकारों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सालीना सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छापना मत नहीं तो थाने बैठाउंगी.
हंगामे की वजह
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. EVM मशीन में गड़बड़ी वाले इस खबर पर कांग्रेस सक्रिय हो गई है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल इस मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
Congress delegation to meet Election Commission at 3:30 pm over alleged EVM fraud in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/bWt6zlhweL
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
इस मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्हें तो EVM में छेड़छाड़ को लेकर काफी पहले ही शक हो गया था.
Mujhe shuru se EVM pe bharosa nhi.Jb sare vishwa mein chunaav ballot paper se ho rahe hain, toh hume kya aitraaz hona chahiy:Digvijaya Singh pic.twitter.com/yh9EJBnvDM
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख इस मसले को लेकर ट्विटर पर बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, 'दिल्ली में इस तरह चुनाव नहीं हो सकते. असम और मध्य प्रदेश में ईवीएम केवल बीजेपी को वोट कर रही हैं. यह तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सकती.'
Del(cant elex),Assam, MP- EVMs voting only BJP. Can't be tech error. There's pattern. These were chance discoveries. How many more affected?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 1, 2017
वहीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसके जांच की मांग की है. लालू यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात ट्विटर पर कही है.
ग़ज़ब। ग़लती है तो किसी और पार्टी का चुनाव चिह्न क्यों नहीं प्रिंट होता? अतिगंभीर मसला है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 1, 2017
उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। pic.twitter.com/DPYcSmwiEb
गौरतलब है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM के साथ छेड़छाड़ का मामला उठाया था और यह दलील दी थी कि EVM में हुई गड़बड़ी की वजह से ही यूपी में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस को जीत मिली है.