scorecardresearch
 

साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस की देशभक्ति पर किया सवाल, जीतू पटवारी का पलटवार

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को तो अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, उन्हें ना तो बोलने की सभ्यता है, ना उनकी पार्टी में संस्कार हैं और ना ही उनकी पार्टी में देशभक्ति है.

Advertisement
X
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो- पीटीआई)
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisement
  • राहुल का नाम लिए बिना प्रज्ञा का हमला
  • कांग्रेस की ओर से जीतू पटवारी का जवाब
अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के रविवार शाम को दिए गए एक बयान पर फिर से विवाद खड़ा हो गया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चाणक्य का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि इस भूमि का पुत्र ही इस देश की रक्षा कर सकता है, विदेशी महिला के गर्भ से कभी कोई भी राष्ट्रभक्त पैदा नहीं हो सकता.

रविवार को भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर लगाई गई एक प्रदर्शनी में शिरकत करने आई साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर बरस पड़ीं. पत्रकारों ने पूछा कि भारत-चीन विवाद में केंद्र सरकार पर कांग्रेस के हमलावर रुख लेकर उनकी प्रतिक्रिया क्या है?

Advertisement

कांग्रेस में संस्कार नहीं

इसके जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस को तो अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, उन्हें ना तो बोलने की सभ्यता है, ना उनकी पार्टी में संस्कार हैं और ना ही उनकी पार्टी में देशभक्ति है."

पढ़ें- एमपी में कैबिनेट विस्तार की कवायद, दिल्ली में देर रात नड्डा और अमित शाह से मिले शिवराज

भूमि पुत्र ही इस देश की रक्षा कर सकता है

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे एक ही बात कहना चाहती हैं कि जब 2-2 देशों की सदस्यता लेकर रहेंगे तो देशभक्ति कहा से आएगी. साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, "चाणक्य ने कहा था इस भूमि का पुत्र ही इस देश की रक्षा कर सकता है, विदेशी महिला के गर्भ से कभी कोई भी राष्ट्रभक्त पैदा नहीं हो सकता है."

पढ़ें- हनी ट्रैप केसः कोर्ट ने आरोपी जीतू सोनी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

गोडसे भक्त देशभक्त नहीं हो सकता

साध्वी के इस बयान के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए साध्वी प्रज्ञा को जवाब देते हुए लिखा कि 'कोई भी देशभक्त आतंकवादी नहीं हो सकता है. कोई गोडसे भक्त देशभक्त नही हो सकता है. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.

Advertisement
Advertisement