scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

राजकुमार केसवानी ने भोपाल गैस कांड से पहले ही यूनियन कार्बाइड के प्लांट में सुरक्षा चूक को लेकर आगाह कर दिया था. केसवानी पिछले करीब एक महीने से कोरोना और उसके बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे.

Advertisement
X
वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी
वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर केसवानी को दी श्रद्धांजलि
  • भोपाल गैस कांड से पहले ही सुरक्षा चूक को किया था उजागर

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी नहीं रहे. राजकुमार केसवानी पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उपचार के बाद कोरोना को मात दे चुके केसवानी पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे. केसवानी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि समाज और जनहित से जुड़े मामलों पर बेबाकी से कलम चलाने वाले पत्रकार राजकुमार केसवानी को हमने आज खो दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि केसवानी को भोपाल त्रासदी में सुरक्षा चूक की ओर हादसे से पहले ही ध्यान आकर्षित करने के लिए जाना जाता है. सीएम ने केसवानी के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.

राजकुमार केसवानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर ईश्वर से परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

गौरतलब है कि केसवानी ने भोपाल गैस कांड से पहले ही यूनियन कार्बाइड के प्लांट में सुरक्षा चूक को लेकर आगाह कर दिया था. केसवानी पिछले करीब एक महीने से कोरोना और उसके बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement