scorecardresearch
 

रेप करवाने की धमकी और रैगिंग से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद देश में रैंगिंग जारी है. रैगिंग की वजह से भोपाल में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. अपने सुसाइड नोट में उसने कॉलेज की चार छात्राओं पर आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर लड़की के घरवाले कॉलेज पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
रैगिंग की सूली चढ़ी एक और छात्रा
रैगिंग की सूली चढ़ी एक और छात्रा

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद देश में रैंगिंग जारी है. रैगिंग की वजह से भोपाल में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. अपने सुसाइड नोट में उसने कॉलेज की चार छात्राओं पर आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर लड़की के घरवाले कॉलेज पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

भोपाल में जीवन विहार कालोनी के घर में नाउम्मीदी है, उदासी है, मातम है और कभी ना सूखने वाले आंसू हैं. घर की बेटी अनिता शहर के आरकेडीएफ कॉलेज में बी फार्मा की पढाई कर रही थी लेकिन 6 अगस्त को उसने घर के पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जब घरवालों को अनिता का सुसाइड़ नोट मिला तो हड़कंप मच गया. रैंगिंग के एक घिनौने चेहरे का खुलासा हुआ.

घरवालों के मुताबिक सुसाइड़ नोट में अनिता ने लिखा कि पिछले एक साल से मैं बहुत परेशान हूं. सीनियर्स मेरे चेहरे पर तेजाब फेंकवाने और दुष्कर्म करवाने की धमकी दे रही हैं. इसलिए मैं खुदकुशी कर रही हूं. मैं पढऩे में थोड़ी कमजोर थी, लेकिन अब मेहनत करने लगी थी. आज इन लोगों ने मेरे साथ जैसा किया है, वैसा कल किसी और के साथ भी करेंगे. इन्हें इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

Advertisement

अनीता की खुदकुशी और सुसाइड नोट के बाद घरवाले कॉलेज और कॉलेज प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. रैगिंग के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा रहे हैं.

सुसाइड नोट में अनीता ने अपने कॉलेज की चार छात्राओं और एक लेक्चरर को पर आरोप लगाए हैं. जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा है. अनीता की खुदकुशी और सुसाइड नोट ने कई सवाल खड़े किए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर और कितना घिनौना होगा रैगिंग का चेहरा.

Live TV

Advertisement
Advertisement