scorecardresearch
 

लव जिहाद: MP के प्रोटेम स्पीकर बोले, धर्म बदलकर शादी करने पर SC-ST लड़की को न मिले आरक्षण

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी की लड़की यदि धर्म परिवर्तन कर शादी करती है तो उसको मिलने वाला लाभ भी खत्म होना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि लव जिहाद कानून में आरक्षण का लाभ भी समाप्त किया जाए.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव जिहाद पर प्रस्तावित कानून पर रामेश्वर शर्मा का बयान
  • 'लव जिहाद कानून में आरक्षण का लाभ भी समाप्त किया जाए'
  • कांग्रेस सरकार के फैसले का कर रही है विरोध

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद पर प्रस्तावित कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी की लड़की यदि धर्म परिवर्तन कर शादी करती है तो उसको मिलने वाला लाभ भी खत्म होना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि लव जिहाद कानून में आरक्षण का लाभ भी समाप्त किया जाए.

Advertisement

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है, जिसमें लव जिहाद करने वाले शख्स को 5 साल तक के कठोर कारावास की सा का प्रावधान रहेगा. ये गैर जमानती अपराध घोषित किया जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा के इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस भी आक्रामक मोड में आ गई. कांग्रेस ने गृह मंत्री के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके के मुद्दे उठाती रहती है.

देखें: आजतक LIVE TV

रामेश्वर शर्मा ने किया फैसले का स्वागत 

उधर, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है. गृह मंत्री ने इसकी जानकारी भी दी.

Advertisement

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद कानून के अंतर्गत अपहरण, बलात्कार, हत्या, डराने धमकाने के जैसी धाराओं को जोड़ा जाए. इसके साथ हम विचार करेंगे कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की बहन,बेटी यदि धर्म परिवर्तन कर मुसलमान या ईसाई से शादी करती है तो उनके आरक्षण संबंधी सभी सुविधाएं खत्म हो जानी चाहिए, क्योंकि ना तो वो हिंदू रहेगी और ना ही अनुसूचित जाति/जनजाति से रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement