मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्यारे मियां मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस केस की पीड़िता ने भोपाल में स्थित बालिका गृह में नींद की गोलियां खाई हैं, जिसके बाद उसकी हालत काफी नाजुक चल रही है. इसके अलावा एक अन्य पीड़िता ने भी ऐसा ही किया, हालांकि वो अब खतरे से बाहर है.
भोपाल में अखबार चलाने वाले प्यारे मियां को बीते साल ही यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जिन पीड़िताओं के बारे में पता चला था उन्हें बालिका गृह में भेजा गया था.
पुलिस के मुताबिक, नींद की गोली खाने की घटना के बाद सोमवार को दो पीड़िताओं को शहर के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब एक पीड़िता की हालत नहीं सुधरी तो उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि भोपाल में अखबार चलाने वाले प्यारे मियां को जुलाई 2020 में श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. प्यारे मियां पर कुल तीस हजार रुपये का इनाम था और उसे ढूंढने के लिए स्पेशल टीम भी बनाई गई थी. प्यारे मियां पर आरोप है कि वह पिछले करीब आठ सालों से नाबालिग लड़कियों को यौन शोषण कर रहा था.
इस मामले के सामने आने के बाद ही भोपाल जिला कलेक्टर ने पूरी जांच के आदेश दिए थे. साथ ही चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट ने पीड़िताओं को शेल्टर होम में रखने को कहा था, ताकि उनपर किसी तरह का खतरा ना हो. इन पूरे कारनामों की आड़ में प्यारे मियां ने अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खड़ी की थी, जिसे बाद में प्रशासन द्वारा कब्जा लिया गया. प्यारे मियां की कई संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल चुका है.