scorecardresearch
 

सोनिया गांधी पर नरेंद्र मोदी का 'वार', 'अब कांग्रेस इंदिरा से कांग्रेस इटली हो गई है'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा है कि अब कांग्रेस इंदिरा से कांग्रेस इटली हो गई है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा है कि अब कांग्रेस इंदिरा से कांग्रेस इटली हो गई है. मध्य प्रदेश में शहडोल, सतना और जबलपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बुधवार को मोदी ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर जमकर हमले बोले. उन्होंने जबलपुर की जनसभा में कहा कि कांग्रेस की पहचान अब करप्शन (भ्रष्टाचार) बन गई है. देश में आलम तो यह है कि पूरी ए बी सी डी घोटालों से बन जाती है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि विकास से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाली कांग्रेस के खिलाफ जनता में गुस्सा है और वह उसे सजा सुनाने के मूड में है. बीजेपी की देश में हवा चल रही है और चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत होगी.

मोदी ने कहा कि बीते 50 वर्षों ने इतने गड्ढे किए थे कि उन्हें भरने में ही दस साल लग गए, मध्य प्रदेश में बीजेपी और शिवराज को पांच साल और दीजिए फिर विकास देखिए. ऐसा विकास होगा कि उसकी चर्चा हर तरफ होगी. गुजरात से भी मध्य प्रदेश आगे निकल जाएगा.

इससे पहले शहडोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस आजादी से आज तक सिर्फ वादे करती आ रही है, तथा सत्ता में आते ही वह सारे वादे तोड़ देती है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में अपने से पहले एक हाथ हिलाती है, और सत्ता में आने के बाद दोनों हाथों से लूटने लगते हैं.

Advertisement

मोदी राज्य विधानसभा चुनाव में स्थानीय बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आए थे. मोदी ने शहडोल की जनसभा में कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है जिसके राज में गरीबों का पेट लुटा, नौजवानों के सपने लुटे और बहू-बेटियों की इज्जत तक नहीं बची.

मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने आजादी के बाद वादे और नारे दिए, लेकिन सत्ता में आने पर सभी वादों को तोड़ दिया. चुनाव में कांग्रेस ने एक हाथ दिखाया और सत्ता में पहुंचने के बाद दोनों हाथ से लूट शुरू कर दी. देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार का जो आलम है उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. जनता कांग्रेस को अब लूट का मौका नहीं देगी और नाता तोड़ेगी.'

मोदी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मध्‍य प्रदेश प्रवास के दौरान दिए गए उस बयान पर भी चुटकी ली जिसमे उन्होंने कहा था कि आदिवासी परिवार का बच्चा भी विमान में उड़ना चाहता है. मोदी ने कहा, 'शहजादे कह रहे थे कि आदिवासी नौजवान विमान में उड़ना चाहता है. कांग्रेस 50 वर्षों से देश चला रही है, अगर उनके लिए विज्ञान की कक्षाएं ही चला दी होतीं तो आदिवासी के नौजवान विमान में बैठने की नहीं सोचता बल्कि बनाकर चलाता.'

मोदी ने आगे कहा, 'आजादी के बाद कांग्रेस ने हर चुनाव के मौके पर आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की खबर ली, लेकिन सत्ता में आने के बाद जमीनी तौर पर उनकी खुशहाली के लिए कुछ नहीं किया. अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पहली बार जब बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनी, तब आदिवासियों के लिए देश में पृथक मंत्रालय बनाया गया, आदिवासी मंत्री तैनात किया गया और आदिवासियों के कल्याण के लिए पृथक से बजट की व्यवस्था की गई.'

Advertisement

मोदी ने आगे कहा कि काश, यह व्यवस्था आजादी के तत्काल बाद कांग्रेस ने की होती तो आज आदिवासी अंचल पिछड़े नहीं होते.' मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग के हित की योजनाएं चलाई हैं, वहीं कांग्रेस वह दल है जो गरीबों का मजाक उडा रही है. मोदी ने बीजेपी के समर्थन में देश में आंधी चलने का दावा करते हुए कहा, 'देश में बीजेपी की रैलियों और जनसभाओं के लिए स्थान छोटे साबित हो रहे हैं. बीजेपी ने दबे कुचलों, आदिवासियों की कराह को सुना है और संवेदना व्यक्त की है. कांग्रेस के बहरे कानों में आदिवासियों की कराह पिछले 50 वर्षों में पहुंची होती तो देश का नजारा कुछ और होता.'

मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की. मोदी ने कहा, 'गरीबों को मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा योजना, अंत्योदय योजना के अंतर्गत एक रुपये किलो गेंहू, दो रुपये किलो चावल देने की व्यवस्था की है. आदिवासी सम्मान की जिंदगी गुजर-बसर करता है. वह मुफ्त का खाना नहीं खाता, इसलिए राज्य सरकार ने सस्ता राशन दिया है. कांग्रेस कहती है कि वह सत्ता में आने के बाद 35 किलो अनाज मुफ्त में गरीबों को देगी. कांग्रेस का वादा झूठा है, चुनावी प्रपंच है. यदि कांग्रेस की यह प्रतिबद्धता है तो उसे इस योजना को महाराष्ट्र, कर्नाटक, आध्रप्रदेश और हरियाणा में लागू करके दिखाना चाहिए. चुनाव के दौरान झूठे वादे करना कांग्रेस का काम है. कांग्रेस गरीबों का मजाक उड़ाती है. उसे इस चुनाव में जनता दंडित करेगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त मतदान केंद्र हकीकत में बदलेगा.'

Advertisement
Advertisement