scorecardresearch
 

भूरिया पर स्मृति ईरानी का तंज, कहा बहनों से मांगते नहीं

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने शनिवार को रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में एक-दूसरे पर जमकर ताने कसे. दोनों ही एक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम आए थे. कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर से ही सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं छापा गया.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी,केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी,केंद्रीय मंत्री

Advertisement

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने शनिवार को रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में एक-दूसरे पर जमकर ताने कसे. दोनों ही एक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम आए थे. कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर से ही सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं छापा गया.

'बहनों से कुछ नहीं मांगा जाता है'
सांसद ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रमों में हर बार उनकी उपेक्षा की जाती है. लेकिन इसके बाद जैसे ही स्मृति ईरानी ने भाषण देना शुरु किया तो उन्होने भूरिया की बातों का जवाब दिया. स्मृति ईरानी ने भूरिया पर तंज कसते हुए कहा कि बहन जब पहली बार घर आती हैं तो उससे कुछ मांगा नहीं जाता है. भूरिया ने भाषण के दौरान स्मृति ईरानी को युवा कहा था, लेकिन स्मृति ईरानी ने भी भाषण देते वक्त कहा कि हमसे ज्यादा नौजवान तो आपकी पार्टी में है. स्मृति का इशारा राहुल गांधी की तरफ था. दोनों के एक दूसरे पर तंज कसने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

Advertisement
Advertisement