scorecardresearch
 

साल का सबसे बड़ा दिन और उज्जैन में कुछ पल के लिए गायब हो गई परछाई...

उज्जैन में हर साल 21 जून को कुछ देर के लिए ऐसा होता है, जब हर वक़्त साथ रहने वाली परछाई भी साथ छोड़ देती है. उज्जैन की प्राचीन वेधशाला में इस अनोखी खगोलीय घटना को यंत्र के माध्यम से देखने की व्यवस्था की गई और देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-twitter @EWPortal)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-twitter @EWPortal)

Advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार (21 जून) को दोपहर इंसान की परछाई ने कुछ देर के लिए साथ छोड़ दिया. ये पढ़कर भले ही आप चौंक गए हों लेकिन उज्जैन में हर साल 21 जून को कुछ देर के लिए ऐसा होता है, जब हर वक़्त साथ रहने वाली परछाई भी साथ छोड़ देती है.

दरअसल, 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन होता है, इसी दिन दोपहर में सूरज जब सबसे ऊपर होता है तो परछाई भी साथ छोड़ देती है, उज्जैन में यह साफ दिखाई देता है. आपको बता दें कि उज्जैन में हर साल 21 जून को ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उज्जैन कर्क रेखा के नजदीक स्थित है, इसी वजह से 21 जून को जब सूरज सिर के ठीक ऊपर होता है तो किसी भी शख्स की परछाई गायब हो जाती है.

Advertisement

उज्जैन की प्राचीन वेधशाला में इस अनोखी खगोलीय घटना को यंत्र के माध्यम से देखने की व्यवस्था की गई और देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आए. हालांकि शुक्रवार को जब लोग वेधशाला में ये नज़ारा देखने आए तो बादलों की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं कुछ देर के लिए जब सूरज निकला तो कम लोग ही इस नज़ारे का लुत्फ ले पाए.

13 घंटे 34 मिनट का दिन

सबसे बड़ा दिन होने के साथ 21 जून का दिन 13 घंटे 34 मिनट का रहा, जो साल का सबसे लंबा दिन होता है. दरअसल, 21 जून को सूरज उत्तरी गोलार्द्ध से होता हुआ कर्क रेखा के ऊपर आ जाता है इस वजह से 21 जून को दिन बड़ा और रात छोटी होती है.

Advertisement
Advertisement