सागर जिले की बीना विधानसभा सीट अभी बीजेपी के पास है. यहां विधायक हैं महेश राय. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की निर्मला सप्रे को हराया था. कहा जा रहा है कि आने वाले चुनाव में महेश राय फिर से खड़े हो सकते हैं.
मालूम हो कि बीना सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट कहलाती है. 1998 से यहां बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. महेश राय के पहले इस सीट पर बीजेपी के विनोद पंथी जीतकर आए थे.
इस सीट पर जातीय समीकरण का भी खासा असर है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के वोटरों की संख्या अन्य वर्गों से अधिक है. अहिरवार, खंगार, खटीक, चढ़ार, पंथी, बाल्मीकि, धानक और अन्य पिछडा वर्ग चुनाव में निर्णायक होते हैं. इसके अलावा ठाकुर, यादव, कुशवाहा, विश्वकर्मा, कल्हार, चौरसिया, लोधी और कुर्मी मतदाता भी चुनाव की दिशा तय करते हैं.
हालांकि, प्रदेश में व्याप्त सत्ता विरोधी लहर का असर इस सीट पर दिखाई दे सकता है. कांग्रेस की स्थिति यहां प्रत्याशी के चुनाव पर ही तय होगी. चर्चा है कि इस बार ओमप्रकाश कै थोरिया, शशि कैथोरिया के अलावा पूर्व प्रत्याशी निर्मला सप्रे, उमा नरवरया और विनोद वोरिया टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है.