scorecardresearch
 

BJP का दावा- भोपाल महाकुंभ में बना विश्व रिकॉर्ड, कांग्रेस बोली फ्लॉप शो

मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को कांग्रेस ने फ्लॉप शो करार दिया है.वहीं बीजेपी ने इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने का दावा किया है.

Advertisement
X
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ

Advertisement

मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को कांग्रेस ने फ्लॉप शो करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि जिस कार्यक्रम के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, वहां बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पाई.

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए सरकारी खजाने से राशि खर्च की गई, लेकिन इससे प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिला.

कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि ये दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा और इसमें 65 हजार से ज्यादा बूथों से 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह के आने के बावजूद कार्यकर्ताओं का आंकड़ा डेढ़ से दो लाख के आसपास ही रहा यानी बीजेपी ने जितने कार्यकर्ताओं का दावा किया था, उसके आधे भी कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान नहीं पहुंचे.

Advertisement

कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि पूरा कार्यकर्ता महाकुंभ 'कांग्रेस कोसो' सम्मेलन बन कर रहा गया,  जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम शिवराज ने सिर्फ कांग्रेस को कोसने का ही काम किया.

वहीं, कांग्रेस के भीड़ ना इकठ्ठा होने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के नेता अपना होशोहवास खो चुके हैं. बदहवासी की हालत में आएं-बाएं बोल रहे हैं. आपको दिखें तो इन्हें ठंडा पानी पिलाएं. आंख बंदकर आराम करने को कहें. कहें तसल्ली रखें, अब कांग्रेस का हश्र तो ऐसा होना ही है. अभी तो शंखनाद हुआ है.'

साथ ही बीजेपी ने दावा किया है कि कार्यकर्ता महाकुंभ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है. महाकुंभ के बाद प्रदेश बीजेपी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के यूके द्वारा विश्व के सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ को World Largest Cadre Based Convention of any Political Party के विश्व रिकार्ड से नवाजा गया है.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड का प्रमाणपत्र सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्राप्त किया है. बीजेपी के मुताबिक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूके की 15 टीमों ने अलग-अलग मापदण्डों पर सर्वेक्षण किया और उसके बाद भाजपा मध्यप्रदेश को इस सम्मान का हकदार माना गया

Advertisement

बीजेपी के मुताबिक, जिन व्यवस्थाओं को मापदण्डों पर परखा गया, उनमें प्रमुख रूप से इतनी संख्या में महाकुंभ में उपस्थित पार्टी कार्यकताओं को सुचारू रूप से भोजन व्यवस्था, 45 एलईडी स्क्रीन, वाहन व्यवस्था, 5 हेलिपेड, 1 लाख स्क्वायर फीट एरिया में प्रर्दशनी, 26 हेक्टयर में वाहन व्यवस्था, 1580 शौचालय थे.

Advertisement
Advertisement