scorecardresearch
 

मेरी बुआ और दादी पर क्यों नहीं लगा वंशवाद का आरोप: ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की कमान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को पहली बार भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई, मामला उलट गया.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य  सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की कमान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को पहली बार भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई, मामला उलट गया.

Advertisement

सिंधिया के कांफ्रेंस में आने से पहले ही कई कार्यकर्ता अंदर घुस आए और धक्का मुक्की होने लगी. करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू किया जा सका.

बाद में जब सिंधिया से गुटबाजी पर सवाल किया गया तो वह बोले कि सभी नेता मंच पर हैं और राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश में काम किया जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि युवा होने के नाते वह राहुल गांधी को देश का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं, क्योंकि वह गरीबों के बारे में सोचते हैं.

सिंधिया से आज तक ने खास बातचीत की.

मध्य प्रदेश में आपकी लड़ाई शिवराज सिंह चौहान से है या बीजेपी से?
सिंधिया:
कांग्रेस की लडाई हर उस तत्व के साथ है जो प्रदेश को पिछड़ेपन की तरफ ले जाए. हमारा मकसद सत्ता में आने का नहीं, गरीबों का कल्याण करने का है. बीजेपी की कमिया उजागर करेंगे वही पर अपनी सोच को एजेंडा को लाएंगे.

Advertisement

आपके लिए चुनाव के तीन अहम मुद्दे कौन से होंगे?
सिंधिया: सुरक्षा , सम्मान और पहचान. यानी हर वर्ग का सम्मान.

लेकिन बीजेपी का आरोप है कि आप वंशवादी हैं.
सिंधिया: मेरी सोच और विचारधारा स्पष्ट है. वंशवाद एक मानसिक प्रवृत्ति होती है और आज उसका असली चेहरा देखें तो बीजेपी की पूरी कैबिनेट में सामंतवाद दिखता है. साल 1960 से 2000 तक दादी ने प्रदेश में बीजेपी को स्थापित किया. तब उन पर आरोप नहीं लगा. मेरी बुआ को राजस्थान का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया उन पर भी आरोप नहीं लगा. चित भी मेरी पट भी मेरी, नहीं चलता जिन्दगी में.

मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी से क्या असर ?
सिंधिया: बीजेपी के अन्दर ही प्रश्न चिह्न लग रहे हैं. कोई कह रहा है धक्का दो कोई कह रहा है गाड़ी रोक कर रखो. उनमें खुद ही सामंजस्य नहीं है. मैं समझता हूं कि कोई भी व्यक्ति जो सांप्रदायिकता से खिलवाड़ करेगा सफल नहीं हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement