फिल्म अभिनेत्री और मेरठ लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी नगमा ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की कोई हवा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी की हवा होती तो खुद सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ते, बल्कि ऐसी सीट से लड़ते जहां से बीजेपी 35-40 सालों से चुनाव ना जीती हो.
नगमा इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल के समर्थन में मंगलवार की रात परदेशीपुरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वाले कह रहे हैं कि नरेन्द्र मो६दी की हवा है. मैं कहती हूं कोई हवा नहीं है. मोदी की हवा होती तो वह खुद सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ते, बल्कि मेरी तरह ऐसी सीट से चुनाव लड़ते जहां से उनकी पार्टी 35-40 सालों से चुनाव ना जीती हो. तब समझ में आता कि 56 इंच का सीना वाकई में 56 इंच का है.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी की एक फेकू एक्सप्रेस गुजरात से चलती है तो दूसरी फेकू एक्सप्रेस मध्य प्रदेश से चलती है. मध्य प्रदेश को घोटालों और महिला अपराध के मामले में नंबर एक प्रदेश बताते हुए नगमा ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, 'मैं तो केवल तीन मामाओं को जानती हूं- शकुनी मामा, कंस मामा और शिवराज मामा. शिवराज मामा अपनी भांजियों की हिफाजत नहीं कर पा रहे हैं. प्रदेश में चार साल की बच्ची तक से बलात्कार हो रहा है. अपराध दर और बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले नंबर है.'
उन्होंने कहा कि घोटालों में भी मध्य प्रदेश कमतर नहीं है. यहां खनन घोटाला, पेंशन घोटाला, सुगनी देवी कॉलेज जमीन घोटाला और सबसे ताजा व्यापम घोटाला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि व्यापम घोटाले से प्रदेश के 78 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं.