कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही बातों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि सिंधिया यदि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी.
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय सोमवार (29 जुलाई) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में थे. वहां वे नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने आए थे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां पत्रकारों से मुखातिब हुए.
इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिंधिया की उम्मीदवारी से जुड़ा सवाल पूछा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मेरी शुभकामनाएं सिंधिया जी को कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी, अगर वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो.'
सरेआम करेंगे मिशन एमपी की घोषणा
जयपुर में मिशन एमपी वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में सोमवार को दोबारा कहा कि बीजेपी मिशन एमपी की घोषणा सरेआम करेगी. पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि मिशन एमपी कब शुरू होगा तो विजयवर्गीय ने कहा कि बताएंगे आपको,आगे कहा कि सरेआम घोषणा करके बताएंगे कि मिशन एमपी चालू हो गया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मैंने हमेशा यही कहा है कि मैं मिशन बंगाल में ही हूं मैंने ऐसे नहीं कहा है कि मैं मध्य प्रदेश के मिशन में भी हूं और बंगाल का मिशन अभी 21 तक चलता रहेगा.' विजयवर्गीय से जब सवाल पूछा गया कि जयपुर में उन्होंने मिशन एमपी कहा तो विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा, 'ऐसा मैंने नहीं कहा. सारे देश में सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता का मिशन हमारा सभी दूर है. उसी संदर्भ में पूरे देश में हमारा प्रवास चल रहा है. कल जयपुर में भी था. लगातार राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रवास चल रहे हैं इस संदर्भ में मैंने कहा था.'
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय से बीते रविवार को जब मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बयान में कहा कि कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद एक नया मिशन शुरू किया जाएगा.
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से डरेंगे नहीं
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो पूर्व सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर कहा, 'हम सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं और सरकार यदि अपनी सत्ता का दुरुपयोग करेगी तो हमें जवाब देना आता है. सही समय आने पर हम उसका जवाब दे देंगे. हम इससे से डरने वाले नहीं है.'
आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'कांग्रेस से राय लेकर हम कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस से पूछेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को कैसे कार्रवाई करनी चाहिए, कैसे नोटिस देना चाहिए. हमारे संगठन में भी कांग्रेस राय देगी जो कि अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए, अभी उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा यह राहुल गांधी को भी नहीं मालूम है.'
कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की ईडी द्वारा पूछताछ के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'देखिए यह हमारे लिए संयोग है कि कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन वो विशुद्ध व्यवसाई हैं. वो व्यवसाय कर रहे हैं. उनके परिवार के लोग व्यवसाय कर रहे हैं तो ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई से तो उनका आमना-सामना होता रहता है.'