मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जहां-जहां कपिल मिश्रा के पांव पड़ते हैं, वहां दंगा और फ़साद होते हैं. क्या इसकी जांच होगी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
अब दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो जहां थे, वहां कोई दंगा नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि उनके जैसे लोगों ने खरगोन हिंसा में शामिल लोगों के बचाने के लिए झूठ फैलाना शुरू दिया है. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कसाब को हिन्दू बताने वाले फिर से झूठ फैलाने लगे हैं. और हां जांच हुई तो हर दंगे में किसी जिहादी और उसके पीछे छुपा कोई कांग्रेसी ही सामने आएगा.
सोमवार को कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग उन्हें बचाने के लिए झूठ फैलाने लगे हैं. साथ ही कहा कि खरगोन में जिहादियों ने पथराव किए और आगजनी की थी. कपिल मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, 'मैं जहां था वहां कोई दंगा नहीं हुआ है.'
कसाब को हिन्दू बताने वाला फिर झूठ फैलाने लगा
मैं जहां था वहां कोई दँगा नहीं हुआ
और हाँ जांच हुई तो हर दंगे में किसी जिहादी और उसके पीछे छुपा कोई कांग्रेसी ही सामने आएगा
खरगौन में जिहादियों ने पथराव किए और आगजनी की
दिग्विजय जैसे लोग उन्हें बचाने के लिए झूठ फैलाने लगे https://t.co/vcz6YM88Pz— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 11, 2022
दिग्विजय सिंह ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि कपिल मिश्रा जहां भी कदम रखते हैं, वहां दंगे होते है, क्या इसकी जांच होगी? बता दें कि 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बंब भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आमजन समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
जहॉं जहॉं पॉंव पड़े कपिल मिश्रा के
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 11, 2022
वहीं वहीं दंगा और फ़साद।
क्या इसकी जॉंच होगी? @INCMP @ChouhanShivraj https://t.co/H5T9M9ZSJy
वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगी. सीएम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है. यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.
वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा था कि 'जिस घर से पत्थर निकले हैं उसे पत्थरों का ढेर बना देंगे.' नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा में अब तक 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'इस हिंसा के बाद मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही पूरा घटनाक्रम सामने आता है, ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बन जाएगी. मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे किसी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा.'