scorecardresearch
 

मंच पर आई बुजुर्ग महिला सीढ़ी पर लड़खड़ाई, भाषण देते रहे नेताजी बोले-बाद में सुनते हैं

मध्‍य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में एक वाकया देखने को मिला. सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंच से भाषण दे रहे बीजेपी नेता प्रभात झा के पास आने के ल‍िए मंच पर चढ़ रही बुजुर्ग महिला नीचे गिर गई लेकिन नेताजी भाषण देते रहे.

Advertisement
X
बीजेपी नेता प्रभात झा.
बीजेपी नेता प्रभात झा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभात झा के कार्यक्रम में नेताओं के पैरों में गिरी महिला
  • प्रभात झा दे रहे थे भाषण, तभी हुआ वाकया

Vमध्‍य प्रदेश में सागर के जैसीनगर में जब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाषण दे रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला जनता के बीच से उठकर मंच पर जाने लगी. मंच की सीढ़ियां चढ़ते समय महिला लड़खड़ा गई और वह मंच पर बैठे नेताओं के पैरों में गिर गई.

Advertisement

पास में ही भाजपा नेता प्रभात झा जनता को संबोधित कर रहे थे. जब महिला गिरी तो मंच पर बैठे नेताओं ने उसे सहारा नहीं दिया. वहीं भाषण दे रहे प्रभात झा इतना जरूर बोले कि अभी सुनते हैं और उन्होंने अपना भाषण जारी रखा. 

बीजेेेेपी नेता प्रभात झा मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी बुजुर्ग मह‍िला लड़खड़ाकर गिरी.

ये पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उस बुजुर्ग महिला को स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता वहां से उठाकर अलग करता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में इंड‍ियन यूथ कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्रीन‍िवास बी व्‍ही ने चुटकी लेते हुए ट्वीट क‍िया क‍ि बुजुर्ग मह‍िला पैरों में गि‍ड़़ग‍िड़ाती रही लेक‍िन प्रभात झााका भाषण दनादन चालू रहा.    

दरअसल, प्रभात झा सुरखी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जैसीनगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. इनके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement