scorecardresearch
 

BJP के 'मैं भी चौकीदार' पर कांग्रेस का जवाब 'चौकीदार चोर है'

मध्य प्रदेश की कालापीपल विधानसभा से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने 'चौकीदार चोर है' कैंपेन की शुरुआत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलते हुए की.

Advertisement
X
राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी
राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की धूम मची हुई है, तो वहीं अब कांग्रेस ने भी बयानों से आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर 'चौकीदार चोर है' कैंपेन शुरू कर दिया है.

मध्य प्रदेश की कालापीपल विधानसभा से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने इसकी शुरुआत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलते हुए 'चौकीदार चोर है' लिख लिया है. इसके साथ ही कुणाल चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'एक ही "चौकीदार" काफ़ी था बर्बाद-ए-गुलिस्तां करने को, हर शाख़ पर "चौकीदार" बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा.

होशंगाबाद में भी शुरू हुआ कैंपेन

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी द्वारा शुरू 'चौकीदार चोर है' कैंपेन शुरू करने के बाद होशंगाबाद ज़िला कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर इस कैंपेन की शुरुआत की है. होशंगाबाद ज़िला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट और हैंडल्स की प्रोफाइल फोटो पर 'चौकीदार चोर है' के फोटो लगा लिया है.

Advertisement

बीजेपी ने कहा- सबको हुआ 'चौकीदार' फोबिया

कांग्रेस के इस कैंपेन पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन को मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन से कांग्रेस घबरा गई है, क्योंकि उसके ही झूठे आरोपों वाले बयान को अब बीजेपी ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है और कांग्रेस को अब उसका तोड़ नही मिल रहा है.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदा मामले में कांग्रेस के आरोपों और उसके चौकीदार चोर है के नारे को भुनाते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलते हुए सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया. इसके बाद देखते ही देखते कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के साथ चौकीदार जोड़ा.

Advertisement
Advertisement