scorecardresearch
 

आकाश विजयवर्गीय पर शिवराज सिंह ने साधी चुप्पी, कुछ भी बोलने से किया इनकार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाश विजयवर्गीय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. उनसे जब विजयवर्गीय पर पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के जरिए अधिकारियों के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद कोर्ट ने उन्हें 11 जुलाई तक जेल भेज दिया है. आकाश विजयवर्गीय के निगम अधिकारियों के साथ मारपीट के बाद सियासत भी गरमा गई है, लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब आकाश विजयवर्गीय पर पूछा गया तो वह इससे बचते दिखे. शिवराज ने इस मुद्दे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया.

इस मुद्दे पर बोलने से बचते हुए शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ इतना ही कहा कि आकाश विजयवर्गीय अपने साथ हुई घटना के बारे में बता चुके हैं. मैं इस मुद्दे पर कुछ कमेंट नहीं करूंगा. गौरतलब है कि बुधवार को आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारियों के साथ बल्ले से मारपीट की थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement

दरअसल जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे जिन निगम अधिकारी के साथ आकाश विजयवर्गीय ने मारपीट की थी, उसको ढहाने का आदेश पिछले साल दिया गया था. वो भी तब जब राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार थी.

इंदौर नगर निगम ने पिछले साल ऐसे मकानों को लेकर नोटिस जारी किया था, जो काफी पुराने हैं और तेज बारिश के दौरान इस तरह के मकान गिर भी सकते थे. अब जो नोटिस का कागज सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि ये नोटिस 3 अप्रैल, 2018 को जारी किया गया था. यानी जिस वक्त राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार थी और राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ही थे.

Advertisement
Advertisement