बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ के लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करके कांग्रेस को चुनौती दी.
अमित शाह ने पांढुर्णा विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि आखिर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कप्तान कौन है? बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव लड़ रही है लेकिन कांग्रेस राजा महाराजा और उद्योगपतियों के सहारे है.
दिग्विजय की सरकार को बंटाधार सरकार करार देते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश में बिजली तक नहीं थी लेकिन शिवराज की सरकार में किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज मिलता है.
अमित शाह ने छिंदवाड़ा की इस रैली में सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया और साथ ही कहा कि असम में सरकार बनते ही 40 लाख घुसपैठियों को पहचाना गया. अमित शाह ने इस रैली में बीजेपी समर्थकों और जनता से अपील की कि अगर 2018 में शिवराज सिंह की सरकार मध्य प्रदेश में बनती है और 2019 में दोबारा मोदी सरकार बनती है तो कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक हर एक घुसपैठियों को पहचान कर देश से बाहर निकाला जाएगा.
राहुल गांधी पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को रबी और खरीफ की फसलों के बारे में न पता है और न ही उन्होंने कभी बैल जोते हैं.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable