भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. पार्टी नेताओं ने उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया.
अमित शाह का हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत
शाह यहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के महासंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. पार्टी के महासंपर्क अभियान की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे शाह का हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित कई अन्य नेताओं ने स्वागत किया. शाह अपने इस प्रवास के दौरान भोपाल के समन्वय भवन में हो रही पार्टी की विशेष बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
शिवराज और रमन भी लेंगे बैठक में हिस्सा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में भाग लेंगे. दूसरे सत्र में समूहवार बैठक होगी. तीसरे सत्र में राज्यवार महासंपर्क अभियान के ब्यौरे के बाद पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे. शाह शाम को दिल्ली लौट जाएंगे. इस समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के सांसद, विधायक, केंद्र व राज्य के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, संगठन मंत्री, महासंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी, संभाग और जिला व निचली इकाइयों के संपर्क प्रभारी और सह प्रभारी भाग ले रहे हैं.
व्यापम से जुड़ा हो सकता है शाह का दौरा
शाह के इस दौरे को व्यापम से जोड़कर भी देखा जा रहा है. लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने इससे इंकार किया. उन्होंने कहा कि शाह के इस दौरे का व्यापम से कोई लेना-देना नहीं है और बीजेपी को इस पर कोई अफसोस नहीं है.
-इनपुट IANS