scorecardresearch
 

बयान पर भूचाल, जिस सर्किट हाउस में ठहरे थे कमलनाथ, भाजपा ने गंगाजल से कर दिया शुद्धिकरण

शुक्रवार को सतना जिले के मैहर में स्थित सर्किट हाउस में कमलनाथ कुछ देर के लिए ठहरे थे, उनके जाने के बाद उस जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से छिड़काव कर दिया है. भाजपा का कहना है कि गंगाजल छिड़कने से उस स्थान का शुद्धिकरण हो जाएगा जहां कमलनाथ ने 'भारत महान नहीं बदनाम था' वाला बयान दिया है.

Advertisement
X
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (file photo)
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (file photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतना में दिए बयान के बाद से कमलनाथ मुसीबत में
  • 'भारत महान नहीं बदनाम देश है'- कमलनाथ
  • भाजपा ने कहा- देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए

भारत जैसे धार्मिक और भावनात्मक देश में एक बयान भी किसी के लिए बड़ी मुसीबतें ला सकता है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ही बयान है, जिसके बाद से भाजपा उनके पीछे पड़ गई है. पूर्व CM कमलनाथ ने कहा था, ''भारत महान नहीं, भारत बदनाम है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते''. इस बयान के बाद से ही उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. 

Advertisement

शुक्रवार को सतना जिले के मैहर में स्थित सर्किट हाउस में कमलनाथ कुछ देर के लिए ठहरे थे, उनके जाने के बाद उस जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से छिड़काव कर दिया है. भाजपा का कहना है कि गंगाजल छिड़कने से उस स्थान का शुद्धिकरण हो जाएगा जहां कमलनाथ ने ये बयान दिया था.

MP: कमलनाथ बोले- मेरा भारत महान नहीं, अब बदनाम देश, शिवराज का पलटवार- मेंटल बैलेंस खो चुके

कमलनाथ के बयान से सियासी भूचाल आना ही था सो आया भी. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस जगह को भी गंगाजल से पवित्र करने का प्रयास किया, जहां बैठकर कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत बदनाम वाला स्टेटमेंट दिया था. भाजपा ने कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने आजतक से कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मैहर दौरा था. मैहर जैसी धार्मिक पवित्र नगरी में आकर उन्होंने देश के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

उन्होंने कहा भारत महान नहीं बदनाम है. मैं कहता हूं कमलनाथ जी आपको शर्म आनी चाहिए. भारत आज पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जिस जगह पर बैठकर उन्होंने ये बयान दिया वहां हम भाजपा कार्यकर्ता इस जगह को गंगाजल से पवित्र कर रहे हैं और मां शारदा से प्रार्थना की कि उन्हें सद्बुद्धि दें. कमलनाथ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. (इनपुट- योगितारा)

 

Advertisement
Advertisement