मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सत्ताधारी बीजेपी अपने 15 साल के कामकाज के आधार पर जनता के बीच जाएगी, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस वोटरों को रिझाने के लिए रोज नए-नए वादे कर रही है.
झाबुआ जिले की पेटलावद सीट पर बीजेपी का कब्जा है और यहां से निर्मला भूरिया विधायक हैं. सवा दो लाख वोटर वाली इस यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट है. इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा पानी की कमी और किसानों को उपज का सही दाम दिलाने जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना है.
2013 चुनाव के नतीजे
बीजेपी से निर्मला भूरिया- 80384 वोट
कांग्रेस से वालसिंह मेडा- 63368 वोट
2008 चुनाव के नतीजे
कांग्रेस से वालसिंह मेडा- 44878 वोट
बीजेपी से निर्मला भूरिया- 36294 वोट
बता दें कि मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.